चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण से निर्माण, परिवहन और रसायन विनिर्माण क्षेत्र सबसे को सबसे अधिक क्षति पहुंची हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण से निर्माण, परिवहन और रसायन विनिर्माण क्षेत्र सबसे को सबसे अधिक क्षति पहुंची हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत मुख्य रूप से कच्चे तेल और रत्न एवं आभूषण का आयात करता है। देश के कुल आयात में इनकी हिस्सेदारी 46 प्रतिशत है। चीन में आए संकट से ये दोनों क्षेत्र बचे हुए हैं। चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस संक्रमण 2019 के अंत में शुरू हुआ। अब तक यह 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा काफी ऊंचा है। बड़ी संख्या में लोग अभी इससे संक्रमित हैं। ऐसे में अभी इससे संघर्ष समाप्त नहीं हुआ है। 


Popular posts
पीएम मोदी ने एक बार फिर से लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। किसी भी हालत में इसे तोड़ना नहीं है, क्योंकि कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।
मौलाना साद के परदादा ने कराई थी तब्लीगी जमात की शुरुआत, पढ़िए 1927 से अब तक का इतिहास
19 मार्च से फिल्मों की शूटिंग रोकने का निर्णय
सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती
Image