आलिया भट्ट के कंगना रनोट को फूल भेजने पर रंगोली ने किया था ये रिप्लाई, अब आलिया ने कहा- 'जो कहना है कहो'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' और असल जिंदगी में अपने 'पंगों' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच, उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई, जिसके बाद वो फिर खबरों में आ गईं। कंगना का नाम पद्मश्री के लिए चयन होने के बाद बहुत लोगों ने उन्हें बधाई दी, लेकिन इसमें आलिया भट्ट की ओर से दी शुभकामनाएं खबरों में आ गई हैं।


दरअसल, आलिया भट्ट ने पद्मश्री के ऐलान के बाद कंगना रनोट को फूल भेजे थे और शुभकामनाएं दी थी। इसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने आलिया के फूल पर डिफरेंट स्टाइल से रिएक्ट किया, जिसे कई लोग ठीक भी नहीं मान रहे हैं। रंगोली ने आलिया की ओर से भेजे गए फूल की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ' ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजे हैं, कंगना को पता नहीं मगर मुझे बहुत मजा आ रहा है।'